संवाददाता, पछवादून मीडिया । रविवार प्रातः कालसी थाना पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुर स्थित यमुना पुल के नीचे यमुना नदी मे किनारे पर एक नवजात शिशु का शव नाले में पड़ा हुआ है। सूचना प्राप्त होने पर थाना कालसी पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची तो पाया कि एक नवजात शिशु ( जिसका लिंग स्पष्ट नही है ) उम्र असामयिक वजन 700 ग्रा0 जिसके शरीर पर प्लीजिंटा लगा हुआ था। जो कि यमुना नदी मे नदी किनारे पर पडा था ।जिसे मौके से कब्जे मे लेकर तुरंत CHC विकासनगर ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उक्त नवजात शिशु को पूर्व से मृत होना बताया । पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है
Related Articles

Check Also
Close