चार मजदूरों की हत्या करने वाली कातिल कार बरामद- चालक फरार
बीती रात देहरादून के राजपुर रोड पर सड़क चलते लग्जरी कार ने चार मजदूरों को रौदा

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । उतराखण्ड की राजधानी देहरादून में चार मजदूरों की निर्मम हत्या करने वाली कातिल कार को दून पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालाकि कार चालक फरार बताया जा रहा है। जिसकी गिरफतारी के लिए दून पुलिस दिल्ली व चण्डीगढ़ दबिश दे रही है।
मालूम हो बीती रात तेज रफ्तार लग्जरी कार ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड़ पर जा रहे चार मजदूरो को कुचल डाला था। जिससे चारों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। कार चालक मौके से एक स्कूटर को टक्कर मारते हुए कार सहित फरार हो गया था।
घटना के बाद से ही दून पुलिस कार की तलाश में जुट गयी थी। सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चण्डीगढ़ नम्बर की लग्जरी कार को सहस्त्रधारा के पास खाली प्लाट से बरामद कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला कि कार दिल्ली से खरीदी गयी थी । फरार कार चालक की गिरफ्तारी के लिए दून पुलिस दिल्ली व चंडीगढ़ में दबिश दे रही है।