सहसपुर/ देहरादून

रंग बरसे भीगे चुनरवाली……………….

पछवादून में हर्षोल्लास के साथ मना होने का उत्सव

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । पछवादून में रंगों का उत्सव ‘होली’ बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । दिन निकलते ही बच्चे पानी भरे गुब्बारे व रंग-गुलाल लेकर मस्ती करते नजर आये, वही युवाओं में ‘होली’ का त्यौहार मनाने के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिला । घर की महिलाए आये हुए मेहमाने के लिए गुजिया, पापड़, चिप्स, पकौड़े आदि परोसते में व्यस्त नजर आयी । देर शाम तक होली का हुडदंग व उत्साह देखते ही बनता था।

युवाओं ने अनेको स्थानों पर DJ की व्यवस्था कर रखी थी। होली के रंगों मे रंगे युवा ‘होली’ गीतो पर जमकर थिरके । कई जगह “DJ बजवा दिये योगी ने, रंग जमा दिये योगी ने” गाना सुनने को मिला । कुल मिलाकर पूरे पछवादून में होली का “उत्सव” बड़े ही धूमधाम व शांतिपूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न हो गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!