
संवाददाता, पछवादून मीडिया । आज दिनांक 08.03.2025 को थाना सहसपुर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल द्वारा लंबित विवेचनाओं के संबंध में विवेचकों का OR लिया गया तथा वर्तमान में चल रहे अभियानों की समीक्षा की गई। समीक्षा में लंबित विवेचनाओं के यथाशीघ्र निस्तारण एवं वर्तमान में चल रहे अभियानों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशदिए गए।