चौधरी विजयपाल सिंह फिर बने बार एसोसिएशन पछवादून के अध्यक्ष
सचिव पद पर नितिन वर्मा हुए निर्वाचित

संवाददाता, पछवादून मीडिया । पछवादून बार एसोसिएशन के चुनाव में चौधरी विजय पाल सिंह एक बार पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सचिव पद पर नितिन वर्मा को चुना गया ।
पछवादून बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ । जिसमें 312 मतदाताओं में से 302 ने अपने मताधिकार कर प्रयोग करते हुए चौधरी विजयपाल सिंह को एक बार पुनः बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना । जबकि सचिव पद पर नितिन वर्मा निर्वाचित हुए । मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला । इसके बाद मतों की गणना की गई । मुख्य चुनाव अधिकारी धीर सिंह आजाद ने रात 8:00 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की । उपाध्यक्ष पद पर रफाखत खां, सह सचिव पद पर विपिन लखरवाल, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश वर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष सुमन लता, महिला सदस्य 15 प्लस शायरी गैरोला, तथा सामान्य सदस्य 10 प्लस पर प्रतिभा व अनुज गौतम पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे । लेखा निरीक्षक पद पर अमित राणा, पुरुष सदस्य 20 प्लस पद के लिए भी राजेश चौरसिया भी निर्विरोध निर्वाचित हुए । सभी विजेताओं ने देर रात तक विजय का जश्न मनाया