सहसपुर/ देहरादून
सहसपुर- जन सुविधा केन्द्र पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का आरोप
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने सहसपुर थाने में दिया शिकायती पत्र

सवांददाता, पछवादून मीडिया ।जन सुविधा केन्द्र (CSC Centre) के माध्यम से विकास खण्ड सहसपुर के खुशहालपुर ( घमोलो) में फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शार्दुल सिंह ने सहसपुर थाने में उक्त जन सुविधा केन्द्र के संचालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का आरोप है कि उक्त जन सुविधा केन्द्र संचालक फर्जी तरीके से परिवार रजिस्टर की नकल के साथ ही फर्जी मोहर का भी इस्तेमाल कर प्रमाण पत्र जारी कर रहा है। आशंका यह भी जताई गई है कि फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ तो नहीं उठाया गया। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।