सहसपुर/ देहरादून
गीता ने लहराया परचम, बनी समिति संचालक
निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमा शर्मा को 23 वोट से हराया

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति सहसपुर के संचलाक पद हेतू रोचक मुकाबले में गीता मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमा शर्मा को 23 मतों सें हरा कर अपना परचम लहरा दिया ।
बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति सहसपुर के संचालक मंडल के चुनाव हेतु प्रातः 11:00 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6:00 बजे तक चला । इसके बाद मतो की गणना हुई। जिसमें गीता मौर्य ने 121 मत हासिल किये, जबकि रमा शर्मा को 98 वोट प्राप्त हुए 4 वोट निरस्त हुए। चुनाव परिणाम के घोषणा के बाद गीता समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला ।