आ गया मैं, दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले रिंगस के उस मोड़ पे
खाटू श्याममय हुई नगरी, भजनो पर थिरके श्रद्धालु- टीचर कॉलोनी में हुई मंदिर स्थापना

अजय शर्मा, सहसपुर । श्री श्याम बाबा के नवनिर्मित मंदिर श्री सनातम धर्म मंदिर, टीचर कॉलोनी सहसपुर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर श्री श्याम बाबा के शीश की नगर परिक्रमा हुई । इस अवसर पर श्याम बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया, रंग गुलाल खिला, आकर्षक आतिशबाजी हुई ।
सहसपुर स्थित टीचर कालोनी में श्याम बाबा के मंदिर का नव निर्माण हुआ । जयपुर , राजस्थान सें श्री श्याम बाबा के शीश को लाया गया । प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही बाबा के शीश की नगर परिक्रमा हुई। बाबा की शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण सें प्रारंभ होकर मुख्य बाजार सहसपुर से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंची ।
शोभा यात्रा के अवसर पर महिलाओं के द्वारा बाबा की भव्य निशान यात्रा भी निकाली गयी। शोभा यात्रा के अवसर पर महावीर चौहान, सुनील, विकास गर्ग, सिद्धार्थ शर्मा, चेतन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, पवन पुंडीर,विवेक चौहान,सुभाष सिंघल, पंडित कैलाश शास्त्री, पायलशर्मा, बॉबी सैनी,मंजू पुंडीर,शशि बाला, आदि उपस्थित रहे ।