विकासनगर/ देहरादून

ट्रक- डम्पर भिड़े, ट्रक चालक की जलकर मौके पर दर्दनाक मौत

शिमला बाई पास की है घटना, डम्पर चालक मौके से फरार

संवाददाता, पछवादून मीडिया । आज सुबह चार बजें शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहे से आगे ट्रक व डम्पर आमने सामने से भिड़ गये, जिससे वाहनों में आग लग गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक में बुरी तरह फस गया , जिस कारण जिन्दा जलने सें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । जबकि डम्पर का चालक मौके सें फरार हो गया ।

 

आज सुबह चार बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से आगे दो बड़े वाहनों की आपस में आमने सामने भिड़ंत हो गई है, जिससे दोनों वाहनों में आग लग रही है । उपरोक्त सूचना पर चौकी कुल्हाल से मौके पर समस्त फोर्स पहुंचा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक विकास नगर भी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे । तत्पश्चात फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया । जिसके उपरांत वाहनों को चैक किया गया तो एक वाहन HP17 G 7744 के चालक के वाहन में ही जल जाने के कारण मृत्यु होना पाया गया। मोके पर वीडियोग्राफी कर मृतक पवन कुमार उपरोक्त के शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया । दोनों वाहनों के नंबरों से वाहन स्वामी की जानकारी प्राप्त कर घटना के संबंध में अवगत कराया गया।

वाहन संख्या HP 17G 7744 ट्रक जिसके चालक के संबंध में जानकारी करने पर चालक का नाम पवन कुमार पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 40 वर्ष जिसकी मौक़े पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा वाहन डंपर संख्या HR 58B 4947 जिसपर बड़े अक्षरों में DEV लिखा है का चालक मौके से फरार हो गया है वाहन चालक के संबंध में जानकारी की जा रही है।

मृतक के परिजनो को सूचित किया गया था जो कि उपस्थित आए हैं ।शव मृतक उपरोक्त की पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। दोनों ही वाहनों को सुरक्षित सड़क किनारे खड़ा कर यातायात संचालित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!