नाले में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव- पुलिस जांच में जुटी
कालसी थाने के हरिपुर की है घटना
संवाददाता, पछवादून मीडिया । कालसी थाना क्षेत्रांतर्गत हरिपुर शराब के ठेके के पीछें एक नवजात शिशु का शव पड़ मिला, थाना पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पायी है। शव नवजात बालिका का है।
कालसी थानाध्यक्ष भुवन चन्द पुजारी के अनुसार ग्राम प्रहरी हरिपुर सुनील कुमार ने टेलीफोन पर हरिपुर शराब के पीछें नाले में नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना दी ।
सूचना प्राप्त होने पर थाना कालसी पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची तो पाया कि एक नवजात शिशु ( बालिका) उम्र 24 घंटे जिसके शरीर पर प्लीजिंटा लगा हुआ था। जो कि खेत के किनारे नाले में पड़ी हुई थी।जिसे मौके से कब्जे ने लेकर तुरंत PHC कालसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उक्त नवजात शिशु को मृत घोषित किया गया। पंचायतनामा ब पोस्टमार्टम की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।