सहसपुर/ देहरादून

सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना में फरार चल रहे दो और अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार । एक के पैर मे लगी गोली ।

संवाददाता, पछवादून मीडिया ।मंगलवार को थाना सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी प्रकरण में पुलिस ने ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए घटना मे लिप्त तीनों अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अलग-अलग हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के पैरो में गोली लगी है।

मंगलवार को सहसपुर पुलिस को सूचना मिली थी, कि शंकरपुर, हुकुमतपुर मेन्टल हास्पिटल के पास एक खेत में गौवंश के अवशेष पडे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दो गौवंश के अवशेष बरामद हुए, जिनकी जाँच में पशु चिकित्सक द्वारा उसके गौ मांस होने की पुष्टि की गई। घटना के संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सहसपुर में गोवंश संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस जांच में पता लगा कि गोवंश सेलाकुई क्षेत्र से चोरी हुए है, जिसके सम्बन्ध में थाना सेलाकुई पर लज्जादेवी पत्नी होरीलाल निवासी हरिपुर, सेलाकुई द्वारा मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को दिनाँक 05/02/2025 को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, 01 जिंदा कारतूस तथा 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ था।

अभियुक्त से पूछताछ में घटना में तीन अन्य अभियुक्तों 1- लालू पुत्र मुशर्रफ उर्फ काला निवासी खुशहालपुर, सहसपुर, 2- मुज्जम्मिल पुत्र अस्लम निवासी: खुशहालपुर सहसपुर तथा 01 अन्य व्यक्ति नाम पुलिस के जानकारी में आया, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में लगातार मुखीबरों एवं सर्विलान्स के माध्यम से जानकारियाँ एकत्रित की गयी।

आज दिनांक 06/02/2025 की तड़के प्रातः पुलिस को सहसपुर थाना क्षेत्र में एक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने की सूचना प्राप्त हुयी, पुलिस टीम द्वारा धर्मावाला चैक पोस्ट पर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति मोटर साईकिल को तेजी से विकासनगर की ओर भगाकर ले गये, जिस पर तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से आस पास के थानों को संदिग्ध मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों की तलाश हेतु अवगत कराया गया। सूचना पर विकासनगर पुलिस द्वारा आसन पुल के पास कुँजा ग्रांट की ओर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग प्रारम्भ की गयी, इस दौरान पुलिस टीम को धर्मावाला की ओर से एक मोटरसाईकल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिनके द्वरा पुलिस को चैकिंग करते देख मोटर साईकिल को जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर डाल दिया।

संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों का पीछा किया गया तो कच्चे रास्ते में थोड़ा आगे जाने के बाद उक्त मोटरसाईकिल बन्द हो गयी तथा मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्ति जंगल की ओर भाग गये, जिनका पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर उनमें से एक अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किए गए जवाबी फायर में 01 अभियुक्त के पैर पर गोली लग गयी तथा दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा, 01 खोखा कारतूस तथा 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश की पहचान मुज्जमिल पुत्र अशलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून के रूप में हुयी, जिसे पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से फरार दूसरे अभियुक्त को पुलिस द्वारा मटक माजरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान उजैफ उर्फ जैद पुत्र मौ0 रहीश निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर उ0प्र0 के रूप में हुयी।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त सहसपुर क्षेत्र में हुयी गौ कशी की घटना में शामिल थे, जिनके द्वारा अपने साथियों उस्मान उर्फ कालू एवं लालू पुत्र मुशर्रफ उर्फ काला के साथ मिलकर सेलाकुई क्षेत्र से 02 गौवंश की चोरी कर सहसपुर क्षेत्र में शंकरपुर सारना नदी के किनारे खेत में उनका अवैध कटान किया गया था। उक्त घटना में अभियुक्तों के साथी उस्मान उर्फ कालू को एक दिन पूर्व ही पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!