मीट की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, अवैध रूप से चल रही थी दुकानें
सेलाकुई में मचा हड़कप, मीट की दुकाने बन्द करके भागे दुकानदार

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज सेलाकुई में संचालित मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान कई दुकानदारों के पास लाइसेंस नही मिले । कई दुकानों पर गंदगी की भरमार थी । विभाग ने ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी है विभाग ने कई रेस्टोरेंट का भी निरीक्षणकिया । विभागीय कार्रवाई से घबराकर कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए ।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने सेलाकुई स्थित मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया । अचानक हुई छापेमारी की कार्रवाई से सेलाकुई में हड़कंप मच गया । मीट व्यापारी अपनी दुकान बंद करके मौके से भाग खड़े हुए । आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान कई दुकानों पर मांस ब्रिकी का लाइसेंस ही नही मिला, कई दुकानों पर गंदगी की भरमार नजर आई ।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि 5 STAR चिकन शॉप, आफरीन चिकन शॉप, थापा चिकन-मटन शॉप, मुंशी चिकन शॉप, NICE चिकन- मटन शॉप के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। श्री तिवारी ने बताया कि कई रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया तथा उन्हें साफ- सफाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं । बताया कि पछवादून क्षेत्र में आगे भी अभियान जारी रहेगा।