सहसपुर/ देहरादून

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहसपुर का 31 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

नन्हे मुन्नों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

अजय शर्मा , पछवादून मीडिया । श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहसपुर का 31 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहसपुर के ग्राम प्रधान अनीस अहमद ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन की भरपूर प्रशंसा की ।

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहसपुर के वार्षिक उत्सव की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना से की गई । इसके बाद मुख्य अतिथि सहसपुर के ग्राम प्रधान अनीस अहमद तथा वशिष्ठ अतिथि आर डी अकादमी के प्रबंधक रामचरण बैठियाल दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में ऐसे आयोजन नियमित होनी चाहिए जिससे बच्चों को अपने मे  छिपी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिल सके ।

कार्यक्रम में कक्षा एक के छात्र-छात्राओं ने माता-पिता के सम्मान में एक गीत प्रस्तुत किया तो वही कक्षा चार के छात्र-छात्राओं ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन वृतान्त को मंच पर प्रस्तुत किया । कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं द्वारा योग की प्रस्तुति कर योग के बारे में सभी को जागरूक किया । कक्षा छः से बारह के छात्र-छात्राओं की सदन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिवालिक सदन का मराठा वीर तानाजी एक्ट प्रथम रहा ।

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहसपुर के प्रधानाचार्य प्रभात सिंह भण्डारी ने सभी का आभार जताया ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!