पछवादून मीडिया ।डिफेंस पब्लिक स्कूल, छरबा में शनिवार को एक रोमांचक इंटरस्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें सहोदया पछवादून कॉम्प्लेक्स देहरादून के विद्यालयो ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी विद्यालयो के प्रतिभागियों ने खूब बढ़ चढकर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एक भव्य उद्घाटन के साथ हुई, जिसमें एक शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने एक रोमांचक और रोमांचकारी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
जिसमें जूनियर श्रेणी मैं सेंट मैरीज़, विकासनगर (प्रथम स्थान),ब्राइट एंगल्स, विकासनगर (दूसरा स्थान),सैपियंस स्कूल, विकासनगर (तीसरा स्थान) प्राप्त किया।
*वरिष्ठ वर्ग मैं सेंट मैरीज़, विकासनगर (विजेता) ,डी.आर. हरबर्टपुर (उपविजेता),डिफेंस पब्लिक स्कूल, छरबा (द्वितीय उपविजेता) रहे।
कार्यक्रम मैं विद्यालय के चेयरमेन डॉ. नीलकंठ भट्ट, श्रीमती रीना मल्ल, श्री नरेन्द्र रौतेला, श्री कैलाश पंत एवम् सहोदया कॉम्प्लेक्स के श्री बी एस राणा, श्री पवन डोगरा मौजूद रहे।
प्रतियोगिता ने छात्रों के बीच महत्वपूर्ण सोच, अनुसंधान और प्रभावी संचार कौशल को विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला ,तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।