संवाददाता , पछवादून मीडिया । बुद्धवार को जिज्ञासा विश्वविद्यालय, जिसे पहले हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था, ने पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए न्यू मीडिया एवं प्रोडक्शन पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंचार की डीन डॉ. वीणा हाडा ने वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल सती के साथ की। कार्यशाला में मीडिया उद्योग की प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जिनमें मीडिया एवं संचार अधिकारी (पीआईबी) श्री अनिल दत्त शर्मा और नेटवर्क 10 के चैनल हेड श्री वासी ज़ैदी शामिल थे। डॉ. हाडा ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और विद्यार्थियों से उनका परिचय कराया। श्री अनिल दत्त शर्मा ने न्यू मीडिया का गहन विश्लेषण किया, संभावित चुनौतियों पर चर्चा की और सरकारी नौकरी की संभावनाओं के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। श्री वासी ज़ैदी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर ध्यान केंद्रित किया और भविष्य के करियर की दिशाओं पर मार्गदर्शन दिया। दोनों वक्ताओं ने विद्यार्थियों से बातचीत की, उनके प्रश्नों का समाधान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल सती ने प्रिंट पत्रकारिता में अपने व्यापक अनुभव को साझा किया तथा इस पेशे में नैतिकता और सदाचार के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों के भविष्य के करियर के लिए ज्ञान प्रदान किया। कार्यशाला छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने और क्षेत्र के अनुभवी पेशेवरों से विशेषज्ञ सलाह प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।