संवाददाता , पछवादून मीडिया विकासनगर बाजार में गीताभवन के सामने बस स्टैंड वाली गली स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। फायर बिग्रेड की छह वाहनों ने बामुश्किल दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस आग के असली कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गीता भवन के सामने नवीन बंसल की बसंल हार्डवेयर के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। बताया जा रहा है दुकान के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था। इस दौरान दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मालिक नवीन बंसल ने तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड के वाहन मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड के छह वाहनों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चौकी प्रभारी बाजार वैभव गुप्ता ने बताया कि आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टय आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग के असली कारणों की जांच की जा रही है। बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।