सहसपुर- पुलिस ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड
33 है हिस्ट्रीशीटर की कुल संख्या

संवाददाता, पछवादून मीडिया । थाना सहसपुर पुलिस द्वारा बुद्धवार को थाना परिसर में हिस्ट्रीशीटरो की परेड करायी गयी।
सहसपुर थाना प्रभारी, मुकेश त्यागी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा निर्देशो के अनुपालन मे थाना सहसपुर द्वारा बुद्धवार को थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतू थाना पर प्रचलित हिस्ट्रीशीटरो की नियमित निगरानी व भौतिक सत्यापन किये जाने हेतु थाना क्षेत्र मे निवासरत् हिस्ट्रीशीटरो को थाना सहसपुर पर बुलाकर भौतिक सत्यापन किया गया । सभी हिस्ट्रीशीटरो को हिदायत दी गयी कि किसी भी प्रकार से अपराध मे संलिप्ता एवं उनके विरूद्ध आमजन द्वारा शिकायत किये जाने पर सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त सभी हिस्ट्रीशीटर के नवीनतम् फोटोग्राफ व निवास सम्बन्धी विवरण को सम्बन्धित अभिलेखो मे अध्यावधिक किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा समस्त चौकी/हल्का प्रभारी व बीट कर्म0गणो को हिस्ट्रीशीटरो की नियमित रूप से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना सहसपुर पर प्रचलित हिस्ट्रीशीटर की कुल संख्या – 33 ,थाना पर परेड हेतु उपस्थित –18,जेल मे बन्द 05 , लापता 01मृत्यु-01
निगरानी हेतु शेष- 08 ( घर पर उपस्थित न होने के कारण कल दिनांक 05.09.2024 को परेड हेतु थाने पर बुलाया गया है)