पछवादून में हो रही बिजली की आंख-मिचौली , विभाग सुन्न
दिन में लग रहा कई बार कट- ग्रामीण गर्मी से बेहाल
अजय शर्मा , पछवादून मीडिया । पछवादून में बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। कभी लाइनों की मरम्मत , तो कभी फ्यूज उड़ना तो कभी उपभोक्ताओं की शिकायत के नाम पर बिजली की कटौती करी जा रही। शिकायत के बावजूद ऊर्जा निगम कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारी मानों सुन्न पड़े है। गरमी के मौसम में ऊर्जा निगम की निष्क्रियता उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है । इलेक्ट्रॉनिक व बेकरी के साथ ही मिठाईयों के विक्रेता व्यापारी लाईट न आने से रोजना नुकसान उठा रहे है। सहसपुर के ग्राम प्रधान अनीस अहमद का कहना है कि ग्राम पंचायत के द्वारा विभाग को कई बार चेताया गया , लेकिन हालत खराब होते नजर आ रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि व्यवस्था सुचारू नही हुई तों ऊर्जा निगम के अधिकारियों के विरुद्ध शासन स्तर से कार्यवाही करवायी जायेगी ।
उद्योग व्यापार मण्डल सहसपुर के अध्यक्ष अंशुल सिंघल का कहना है कि विभागीय लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती नजर आ रही है । श्री सिंघल की मांग है कि यदि लाईनों की मरम्मत का कार्य हो रहा हैं। अथवा अचानक सें कोई शटडाऊन लेने पड़ रहा है तो ऊर्जा निगम को इसकी पूर्व सूचना व्यापार मण्डल को दी जानी चाहिए । कहा कि यदि यही रवैया रहा तो व्यापारियों को सख्त कदम उठाना पड़ेगा।