संवाददाता , पछवादून मीडिय । शुक्रवार को श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में पोषण माह के अंतर्गत सुपोषित किशोरी सशक्त नारी थीम के अंतर्गत क्षेत्रीय सुपरवाइजर विधु गुलाटी द्वारा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया के लक्षण कारण और उससे बचाओ के विषय में बताया गया।पोष्टिक खाना, आयरन युक्त भोजन लेने की सलाह दी गई ।साथ ही नंदा गौरा योजना की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में स्कूल टीचर के द्वारा भी बालिकाओं को पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी सलाह दी गई ।कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो ने भाग लिया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सैनी , आशा वर्कर सुनीता सुमन , क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा मेहता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना कश्यप , पिंकी , कोमल , संगीता रीना , मुस्कान , अख्तरी सपना , नसरीन , सुनीता आदि ने भी हिस्सा लिया।