
संवाददाता, पछवादून मीडिया । मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र सहसपुर परिक्षेत्र 4 बाल विकास परियोजना सहसपुर के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं हेतु एनीमिया शिविर का आयोजन किया गया जिसमें A N M द्वारा गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच , वजन और ब्लड प्रेशर की माप ली गई तथा उन्हें एनीमिया के लक्षण, कारण व बचाव हेतु किए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सुपरवाइजर विधु गुलाटी द्वारा महिलाओं को प्रधानमंत्री वंदना योजना, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में ए एन एम मीरा पेनुली, बीडीसी मेंबर पुष्पा, आशा वर्कर्स, आशा फैसिलेटर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अर्चना कश्यप, अर्चना शर्मा ,मुस्कान , नईमा ,कोमल उपस्थित रही