उत्कृष्ट कार्य करने पर सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी व पुलिसकर्मी सम्मानित
कावड़ मेला संपन्न करवाने व नदी में फंसे व्यक्तियों व पशुओं को बचाने पर हुआ सम्मान

संवाददाता, पछवादून मीडिया । थाना सहसपुर पुलिस द्वारा कांवड़ मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा दिनांक 19/8/2024 को आसन नदी के अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण नदी में फसे 05 व्यक्ति तथा कुछ जानवर को रेसक्यू करने पर आज दिनांक 20/8/2024 को थाना सहसपुर पर राज्य मंत्री श्री राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य श्री यशपाल नेगी एवं श्री नीरज कश्यप तथा स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना प्रभारी सहसपुर श्री मुकेश त्यागी एवं थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय व्यक्ति श्री अनिल घराटी को थाना सहसपुर पर सम्मानित किया गया। दिनांक 19.08.2024 को आसन नदी के अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण नदी में 05 व्यक्ति तथा कुछ जानवर फंस गए थे जिसकी सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर की पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ तथा फायर सर्विस के सहयोग से सकुशल पांचो व्यक्तियों तथा पशुओं को बाहर निकाला गया । जिसमें स्थानीय व्यक्ति श्री अनिल घराटी द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया गया तथा श्री अनिल घराटी द्वारा पूर्व मे भी लगभग 100 लोगो को इसी प्रकार से रेसक्यू किया जा चुका है । स्थानीय लोगो द्वारा उनके कार्यो की प्रशंशा की गयी तथा 5100/- रुपये से पुरस्कृत किया गया ।