Uncategorizedलोकल न्यूज़
राखी पर भद्रा का साया, 1:30 से शुभ मुहूर्त
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भद्र काल में राखी नही बाधी जाती
अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । भद्रा का साया इस बार भी भाई- बहनों के त्यौहार रक्षा बन्धन पर पड़ रहा है। इस कारण सोमवार को भाइयों की कलाई देर से सजेंगी । सोमवार को भद्र काल सुबह 3:04 से शुरू होकर दोपहर 1:29 तक रहेगा। जिसके चलते रक्षा बन्धन का त्यौहार 1:30 के बाद हो मनाया जायेगा । और 6:26 तक राखी बाधी जायेगी । बहनो को इस बार लम्बा इन्तजार करना पड़ेगा ।
धार्मिक मान्यताओ के अनुसार यदि भद्र का साया हो तो राखी नही बांधी जाती । भद्रा को आसुर प्रवृति का माना जाता है। भद्रा के साये के चलते पीछले तीन वर्षो से रक्षा बन्धन का त्यौंहार प्रभावित हो रहा है। इस बार भी इस पवित्र त्यौहार पर भद्रा के चलते बहनो का लम्बा इन्तजार करन पड़ेगा।