नजर न लग जाये, बांके बिहारी कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन, नजर न लग जाए
कन्हैया की भक्ति में डूबी नगरी, बाजे की धूनो पर नाचे श्रद्धालु

अजय शर्मा, सहसपुर । श्याम बंसी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो। कान्हा कें रंग में रंगी नगरी । अम्बीर- गुलाल उड़ा, आतिशबाजी हुई ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चुनौती क्लब, सहसपुर के द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में बच्चे, बड़े सभी झूम उठे । शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक झांकिया कलाकारो के द्वारा निकाली गयी। झांकियो नें सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । चौक बाजार सहसपुर में लल्ला की भव्य आरती हुई। चुनौती क्लब की ओर से भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।
लल्ला कि आरती में प्राचीन श्री शिव मन्दिर, सहसपुर के पुजारी अरिवन्द कपिल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, सहसपुर की पूर्व ग्राम प्रधान, सीमा मौर्य व सुन्दर थापा, भजन गायक, उदित- अनुभव नारायण, समाज सेवी राम सिंह मौर्य, चुनौती क्लब, सहसपुर की तरफ सें सागर गुप्ता, रंजू डोगरा, नरेन्द्र शर्मा, शरद गर्ग, नीतीश मौर्य नीतीश गुप्ता, भारत टेन्ट हाउस के दिनेश शर्मा, आदि ने भाग लिया।