Uncategorizedसहसपुर/ देहरादून
शिवमय हुआ सहसपुर नगर, बाबा के भजनो पर नाचे कांवरिया
हरिद्वार से पैदल जल लेकर पहुंचे कांवरियों का भव्य स्वागत

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हरिद्वार से पैदल जल लेकर पहुंचे कांवरियों का पछवादून में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया । सभी शिव भक्त कावड़ लेकर अपने-अपने स्थानो पर पहुंच चुके हैं । कल प्रातः बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक होगा ।
पछवादून के अनेको गांव से हजारो के संख्या में कांवरिये जल लेने हरिद्वार पहुंचे । तथा हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर पैदल चलते हुए अपने अपने स्थानो पर पहुंच चुके है। कांवरियो का अनेको स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया । इसी क्रम में सहसपुर सें भी जल लेने हरिद्वार गये शिव भक्त पैदल यात्रा पूरी सहसपुर श्री शिव मन्दिर धर्मशाला मे डीजे की धुनों पर नाचते गाते पहुंच गये है