आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया स्तनपान के लिए जागरूक
बाल विकास परियोजना, सहसपुर के अंतर्गत ग्राम झाझरा में हुई गोष्ठी संपन्न

संवाददाता, पछवादून मीडिया । राजकीय पूर्व माध्यामिक विद्यालय झाझरा में बाल विकास परियोजना सहसपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्तनपान कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया ।
गोष्टी को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मीनू कुमारी ने बताया कि शिशु के लिए मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है । स्तनपान करने से महिलाएं व उनके शिशु दोनों ही स्वस्थ रहते हैं । मीनू कुमारी ने कहा कि मां के दूध में सभी प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं । शिशु के जन्म के एक घंटे के बाद से ही शिशु को स्तनपान करना अति आवश्यक है । तथा स्तनपान एक माह से लेकर छः माह तक निरंतर कराए जाने से मां व शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं । स्तनपान से किसी पर प्रकार का कोई खतरा नहीं है ।
गोष्ठी में आशा रानी राजबाला,रिंकी ,सुषमा, गीता देवी के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य राज्यपाल चौहान आदि ने भाग लिया ।