सहसपुर- डंपर_ पिकअप की भिडन्त, एक की मौत, दूसरा गम्भीर घायल
चानचक में सुबह 6:30 बजे हुआ हादसा

संवाददाता, पछवादून मीडिया । सहसपुर में सेब से भरी पिकअप, डंपर से टकरा गयी, जिसमें पिकअप के परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि पिकअप के चालक की गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है ।
सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि सुबह 6:30 बजे सूचना मिली कि चानचक गांव में देहरादून को ओर से आ रहे एक डंपर संख्या HP71-6255 तथा विकास नगर की ओर सें सेब लेकर जा रही पिकअप संख्या UK07CV7819 की भिडंत हो गयी है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप की सीट पर सवार दोनों घायलो को बमुश्किल से बाहर निकाला तथा उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भिजवाया । जहां पिक अप के परिचालक अमर सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र कल्याण सिंह, निवासी बिंद्री सरास, जनपद उत्तरकाशी की मौत हो गयी। जबक गम्भीर रूप से घायल चालक पवन सिंह, उम्र 30 वर्ष पुत्र कंचन सिंह, निवासी मोरी उदेठा, जनपद उत्तरकाशी को महंत इंद्रेश अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है तथा मृतक परिचालक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमाटर्म की कार्यवाही की जा रही है।