संवाददाता, पछवादून मीडिया । विकास नगर थाना अंतर्गत आम के बगीचे मे एक युवक पेड़ से लटका मिला । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदा काट कर युवक का शव पेड से उतारा । पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है।
आज डाकपत्थर पुलिस चौकी पर सूचना प्राप्त हुई कि जलालिया सें आगे एक युवक का शव आम के बगीचे में पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलने पर थाना विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को फंदा काटकर नीचे उतारा । मृतक की पहचान राजू उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह निवासी वार्ड नम्बर 01,8 नम्बर मौहला बाढ़वाला थाना विकासनगर के रूप में हुई। थाना पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये थे।