अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । पहले भीषण गर्मी और अब भारी बारिश ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। पीछले दिनों से हो रही लगातार बारिश की बजह से सब्जियों के उत्पादन में कमी के चलते अचानक से सब्जियों के दामों में बढ़तरी हुई है । टमाटर एक दम गुस्से से लाल हो गया है । पहले 30 सें 40 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अब 80 सें 100 रुपये किलो तक बिक रहा है। वही प्याज भी कम क्यो रहता, प्याज ने भी महिलाओं के आंसू निकाल दिये है। पहले प्याज 25 सें 30 रुपये तक बिक रहा था, अब प्याज 60 रुपये किलो हो गया है। खुदरा बाजार में अदरक और लहसुन की कीमतों में भी उछाल आया है। अदरक और लहसुन 300 रुपये किलो तक बिक रहा है। अनुमान है कि दस दिनों मे नई फसल आने पर सब्जी के दामों में गिरावट आ सकती है।