विकासनगर/ देहरादून
हाथ में तंमचा लेकर फोटो खिंचवाकर वायरल करना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल
विकासनगर का है मामला
संवाददाता, पछवादून मीडिया । हाथ में अवैध तमंचा लेकर फोटो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ा । पुलिस ने तमंचे सहित गिरफतार कर युवक को जेल भेज दिया हैं।
मामला कोतवाली विकासनगर का है। रजत चौधरी पुत्र स्वर्गीय संजय चौधरी निवासी ग्राम बाबूगण, विकासनगर ने हाथ में अवैध तमंचा लेकर फोटो खिंचवाया तथा उसे वायरल कर दिया । मामला संज्ञान में आते ही थाना पुलिस ने अभियुक्त रजत चौधरी को तंमचे सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को चौदह दिन की न्यायायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया हैं।