नाबालिग के साथ ट्रक मे गैंगरेप, दो गिरफ्तार, एक फरार
आरोपियों की ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा, फिर ले गये कोतवाली
संवाददाता, पछवादून मीडिया । पन्द्रह साल की नाबालिग लड़की के साथ तीन दोस्तों ने ट्रक में गैगरेप किया। दुष्क्रम के बाद जब आरोपी लड़की को ट्रक से उतार रहे थे तो ग्रामीणों को इस बात का पता चल गया तों ग्रामीणों ने तीस किमी पीछा कर दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि तीसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गये आरोपयों को ग्रामीण पीटते हुए कोतवाली ले गये, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीसरे आरोपी को तलाश शुरू कर दी है ।
मामला उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के अमोडी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार रवीश भट्ट नाम का युवक जो कि एक ट्रक चालक है पहले से ही पीड़िता को जानता है। रवीश ने पीड़िता को मिलने के बहाने ट्रक में बुलाया, पीड़िता के आने के बाद रवीश ने अपने दोस्तों संजय भट्ट व योगेश थ्वाल को भी बुला लिया। तीनों दोस्तो ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। रेप के बाद आरोपी पीड़िता को ट्रक से उतार कर जाने लगे, तो इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गयी, उन्होंने तीस किमी तक ट्रक का पीछा कर रवीश व संजय को पकड़ लिया जबकि मौके का फायदा उठाकर योगेश फरार हो गया ।
ग्रामीण रवीश व संजय को पीटते हुए कोतवाली ले गये तथा दोनों को पुलिस की हिरासत मे दे दिया । पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियो पर नए कानून के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137,127,142,70,74 में मुकदमा दर्ज कर लिया है । फरार आरोपी की तलाश को पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।