अतिक्रमणकारियों पर चला सेलाकुई पुलिस का डण्डा
15 का पुलिस एक्ट में चालान, वसूले गये ₹3750
संवाददाता, पछवादून मीडिया । थाना सेलाकुई पुलिस तथा नगर पंचायत टीम ने संयुक्त रूप से आज अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया । पुलिस ने पन्द्रह अतिक्रमणकारियों का पुलिस एक्ट में चालान कर उनसे ₹3750 वसूले । पुलिस व नगर पंचायत टीम ने भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी ।
औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। सुबह- शाम तो भीड़ के कारण बुरा हाल है, प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोगों ने सड़क के दोनों और भारी अतिक्रमण कर रखा है। आज सेलाकुई थानाध्यक्ष व नगर पंचायत की टीम जेसीबी मशीन लेकर सड़को पर उतर ही गयी। प्रशासनिक टीम ने सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ी ठेलियों, को खदेड दिया तथा स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया । इस दौरान पन्द्रह लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर उनसे 3750 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी है कि यदि भविष्य में सड़क के दोनो तरफ दोबारा अतिक्रमण किया गया तो, सख्त कार्यवाही की जायेगी।