
संवाददाता, पछवादून मीडिया । थाना सहसपुर पुलिस ने एक दिन पहले चोरी हुई बाइक को बरामद कर शातिर चोर को गिरफ़्तार कर लिया । शातिर चोर का लम्बा अपराधी इतिहास रहा है ।
थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि 16 जुलाई को राहुल कुमार पुत्र सन्तराम निवासी पुरोला, उत्तरकाशी, हाल निवास बड़ रामपुर ने थाने में आकर सूचना दी कि उनकी Splendor bike जिसका नम्बर UK16E-8501 है, घर के बाहर खडी हुई थी, जो कि चोरी हो गयी है। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । पुलिस ने मुखबिरों द्वारा सूचना के आधार पर सारना नदी पुल, चोई बस्ती के पास से विक्की सागर पुत्र खेमकरण निवासी ग्राम, बिलसंडा, जिला पीलीभीत हाल निवास शिव मन्दिर के पास, पीठ वाली गली, सेलाकुई को चोरी की Splendor bike के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में शातिर के आपराधिक इतिहास का भी पता चला है