विधायक पुण्डीर ने बाँटे आर्थिक सहायता के चेक
कहा, जनसमस्या निवारण उनकी पहली प्राथमिकता

अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । सोमवार को सुद्धोवाला स्थित अपने कैंप कार्यालय में विधानसभा सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम राजवाला, भगवानपुर और मिसरास पट्टी के निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने बताया कि यह सहायता उन परिवारों के लिए है, जिनकी पुत्रियों का विवाह होने वाला है, जिनमें गंभीर बीमारियों के उपचार की आवश्यकता है, और विधवा महिलाओं को परिवार के पालन-पोषण में सहयोग के लिए है। इस कार्य से जन सेवा और जनार्दन सेवा की मिसाल पेश की गई है।
विधायक ने कहा “हमारी प्राथमिकता हमेशा समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सुविधाएं पहुँचाने की रहती है। यह आर्थिक सहायता उन परिवारों के लिए है जो कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, और जिन्हें सरकार की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के इस प्रयास की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक यशपाल नेगी, समस्त भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे।