
अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । व्यापार मण्डल सहसपुर के द्वारा विश्व योगा दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय इण्टर कालेज में योगा शिविर का आयोजन किया गया । योगा शिविर मे क्षेत्रवासीय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । योग गुरु राजकुमार डोगारा नें योग के गुर सिखाए, उन्होंने कहा कि नित्य योग करने से सभी प्रकार के जटील रोगो का सामना किया जा सकता है।
व्यापार मण्डल सहसपुर के अध्यक्ष अंशुल सिंघल ने कहा योग को नियमित रूप से अपने जीवन शैली में शामिल किया जाना अति आवश्यक है । इस अवसर पर मित्तर लाल सैनी, बलजीत सिंह, व्यापार मण्डल के महामन्त्री ज्ञान चन्द सिंघल, राहुल तोमर, सविता रोझे, दिनेश शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता ( टीटी भाई), राकेश महावर, प्रेमपाल, बाबू लाल गुप्ता, सन्दीप महावर, आदि ने योग किया