लोकल न्यूज़
विकासनगर में अवैध रूप से लगी ठेली, फड़ व खोखो पर पुलिस ने कसा शिकंजा
81 पुलिस एकट मे किए चालान
संवाददाता, पछवादून मीडिया । विकासनगर पुलिस द्वारा नगर पालिका टीम के साथ मिलकर विकासनगर बाजार में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाए गए ठेली, फड़ व खोखों को हटाया गया साथ ही पुलिस एक्ट के तहत किए गए चालान । सोमवार को थाना विकासनगर क्षेत्रांतर्गत डाकपत्थर तिराहे पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले ठेली फड़ व खोखों को नगरपालिका विकासनगर के सहयोग से हटवाया गया जिसमे 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 ठेलीधारको का चालान कर 2500 रुपये जुर्माना लिया गया व भविष्य में पुन: अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी ।अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जाारी रहेगा।