राज्यलोकल न्यूज़
फिर जली केबल, छः बजे से बत्ती गुल
तीन दिन में दूसरी बार आया फाल्ट, मरम्मत का कार्य जारी
अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । ऊर्जा निगम के ढकरानी स्थित केन्द्र पर दोबारा केबल जलने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। सुबह छः बजे अचानक केबल जलने से बिजली चली गयी। विद्युत आपूर्ति ठप होने से सुबह सबेरे ही पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह चरमरा गयी है। तीन दिन में दूसरी बार यह फाल्ट आया है। विद्युत सब स्टेशन सहसपुर के अवर अभियन्ता केएस चौहान ने बताया कि ढकरानी स्थित उर्जा निगम के केन्द्र मे केबल जलने सें क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है, जेई का कहना है कि मरम्मत का कार्य जारी है । अभी यह कहना मुश्किल है कि विद्युत आपूर्ति कब तक सुचारू हो सकेगी ।