लोकल न्यूज़
ढकरानी पावर हाउस के केबल बाक्स में लगी आग, क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित
छः बजे फूंका केबल बाक्स, दस बजे तक हो सकती है विद्युत आपूर्ति सुचारू

संवाददाता, पछवादून मीडिया । ढकरानी पावर हाउस के केवल बॉक्स में शाम छः बजे अचानक आग लग गई । जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बुरी तरह चरमरा गई । भीषण गर्मी के चलते तथा अत्यधिक लोड पड़ने के कारण केबल बाक्स जल गया । भीषण गर्मी व बिजली न आने सें आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, वही पानी के लिए भी हाहाकर मचा हुआ है। पावर हाउस के सूत्रों का कहना है कि केबल बाक्स की मरम्मत का कार्य जारी है, उम्मीद है कि रात दस बजे तक विद्युत सप्लाई चालू की जा सकेगी ।