विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मल्हान रेंज में हुआ वृक्षारोपण
पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
अजय शर्मा, सहसपुर-पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन प्रभाग के मल्हान रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस के तहत आम , अमरुद ,जामुन , बहेड़ा आदि के पौधे लगाए गए, एवं पीटरसन वन मोटर मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया । उप प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा ग्राम वासियों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के विषय मे जागरूक किया गया । कार्यक्रम में वन अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस मौके पर अनिल सिंह रावत उप प्रभागीय वनाधिकारीदे हरादून, ,ए०डी० सिद्दीकी वन क्षेत्राधिकारी मल्हान रेंज, राजेश बलूनी जिला पंचायत, मुकेश त्यागी थानाध्यक्ष सहसपुर, अनुराग गुप्ता संपादक हमारी चौपाल समूह ,भुवन चंद उप निरीक्षक, अमित कुमार उप निरीक्षक,नफीस ग्रामप्रधान सभावाला, मेहताबअली ग्रामप्रधान शेरपुर, शराफत अली ग्रामप्रधान कल्याणपुर, एवं रेंज के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गणों द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया ।