राज्य
अल्मोडा के जंगल मे लगी आग बुझाने गये चार वनकर्मियों की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत
चार अन्य गभीर- दोपहर 3.30 की है घटना
संवाददाता, पछवादून मीडिया । आज दोपहर अल्मोडा जिले के बिनसर क्षेत्र के जंगलो में अचानक आग लग गयी । आग लगने को सूचना मिलने पर वन विभाग के आठ कर्मचारी आग बुझाने के लिए जंगल पहुंच गये । आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था, जिसकी चपेट में आठो कर्मचारी आ गये । जिनमें सें चार की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी । वन कर्मियो की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये, तथा जीवित चारों कर्मचारियो को रेस्क्यू कर अल्मोड के बेस अस्पताल में भर्ती करवाया । अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि चार की स्थिति गम्भीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रैफर किया जा रहा है।