दो पहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी के लिए भी हैलमेट अनिर्वाय- कटेगा चालान
कार में सीट बैल्ट न लगाने पर भी होगी कार्यवाही
संवाददात, पछवादून मीडिया । उत्तराखण्ड मे अब दो पहिया वाहन पर चलने वाली दोनों सवारियों के लिए हैलमेट अनिवार्य हो गया है। साथ ही चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट न लगाने पर भी सख्ती होगी ।सूबे की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को बैठक में ये निर्देश दिए। राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक मे उन्होंने परिवहन विभाग से सड़क दुर्घटनाओं के बाद हुए डेथ ऑडिट के फलस्वरूप उठाए गए सुधारात्मक कदमों पर रिपोर्ट तलब की है।सीएस राधा रतूड़ी सोमवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक ली। इसमें उन्होंने पूरी तरह से फेसलेस चालान सिस्टम को लागू करने, राज्य की सीमाओं व सभी मुख्य मार्गों पर एएनपीआर कैमरों के साथ ही शहरों में ड्रोन कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं चालान के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों में सप्ताह में एक दिन बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने को भी कहा। उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल को एएनपीआर तथा आरएलवीडी सिस्टम से अपग्रेड करने के भी निर्देश दिए।