यूपी

DSP से बना गया सिपाही, एक गलती ने कर दिया भविष्य चौपट

इश्क की खुमारी ने करवा दिया डिमोशन

संवाददाता, पछवादून मीडिया । उन्नाव के पुलिस क्षेत्राधिकरी रहे कृपा शंकर कनौजिया को चढ़ी इश्क की खुमारी ने DSP से उन्हें सिपाही बना डाला । साल 2021 जुलाई में CO साहब कानपुर के एक होटल में एक महिला सिपाही के साथ आपतिजनक स्थिति मे पकडे गये थे। पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन करने का दोषी पाये जाने पर उन्हें DSP सें सिपाही बना दिया गया । सन् 1986 में कृपा शंकर कनौजिया पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे । अपनी मेहनत व इमानदारी के बल पर वह पहले मुख्य आरक्षी व बाद मे सब इंस्पेक्टर बन गये । सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते हुए उन्होंने CO स्तर का मुकाम हासिल कर लिया । और शासन ने उन्हे उन्नाव का पुलिस क्षेत्राधिकारी बना दिया गया।

अचानक CO साहब के सिर पर इश्क का भूत चढ़ गया और वह एक महिला कांस्टेबल को दिल दे बैठे तथा वह जुलाई 2021 मे उक्त महिला कांस्टेबल के साथ कानपुर के एक होटल में आपत्तिजनक अवस्था में पकडे गये । इसके बाद उन्हें उन्नाव से हटाकर 26 वी वाहिनी गोरखपुर भेज दिया गया तभी से कृपा शंकर गोरखपुर में ही तैनात है। कृपा शंकर के खिलाफ पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन करने की जांच चल रही थी। जांच में दोषी पाये जाने पर कन्नौजिया का डिमोशन कर सिपाही बना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!