लाखो की 1.497 KG अवैध चरस के साथ दो शातिर गिरफ्तार
अभियुक्त KIA SELTOS कार से करते थे कारोबार

संवाददाता, पछवादून मीडिया । थाना सहसपुर पुलिस व ANTF TEAM ने संयुक्त रूप से बडी कार्यवाही करते हुए दो लोगो को लाखो रुपये कीमत की 1.497 किलो चरस के साथ गिरफ़्तार किया है। दोनो अभियुक्त महंगी कार KIA SELTOS सें चरस की सप्लाई करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस व ANTF TEAM ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया । आज चैकिंग के दौरान सिंघनी वाला तिराहा से सभावाला की ओर एक कार UP15DE-6393 को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार को मोडकर भागने लगा, पुलिस ने घेराबन्दी कर कार को रोक लिया । शक्ति से पूछताछ करने पर कार में सवार दो युवको ने बताया कि उनके पास चरस है। चालक की सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम नावेद पुत्र शहनवाज खान निवासी इन्द्रा कालोनी, मुजफ्फरनगर व दूसरे ने अपना नाम सचिन त्यागी पुत्र जितेन्द्र त्यागी ग्राम नांवला थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर बताया । मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर लाल शाह द्वारा तलाशी लेने पर इनके पास से 1.497 ग्राम चरस बरामद हुई । थाना पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।