लोकल न्यूज़
264 ग्राम अवैध चरस के साथ शातिर गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में हो रही है मादक पदार्थों की तस्करी

संवाददाता, पछवादून मीडिया । पछवादून में मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस की सख्ती के बाद भी यह कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस का शिकंजा भी इन तस्करों पर लगातार कसता भी जा रहा है। इसी कडी में सेलाकुई थाना पुलिस ने एक शातिर तस्कर को 264 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
थाना पुलिस के अनुसार सघन चेकिंग के दौरान प्रमोद साहनी उम्र 28 वर्ष पुत्र लक्ष्मी साहनी, निवासी, पचवारा, थाना- अतरबैल, जिला दरभंगा, बिहार हाल निवास शिवनगर बस्ती, सेलाकुई को 264 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तर कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।