फिर कटे चंदन के हरे पेड़- तस्करो के हौसले बुलंद
डोईवाला क्षेत्र के जौलीग्रान्ट का है मामला
संवाददाता, पछवादून मीडिया । उतराखण्ड मे लकड़ी माफिया पूरी तरह सक्रिय है। कानून को तो इन्होंने अपनी मुट्ठी में कैद कर रखा है। वन महकमा भी इन वन माफियों पर नकेल कसने में बौना साबित हो रहा है । हाल ही में एक मामला चंदन के दो हरे पेडे के काटे जाने का प्रकाश मे आया है।
डोईवाला क्षेत्र के जौलीग्रांट में चंदन के पेड़ों की तस्करी का मामला सामने आया है। तस्करों का वीडियो क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
जौलीग्रांट में शनिवार रात चंदन तस्करों ने चंदन प्रजाति के हरे पेड़ों पर आरी चला दी। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उठे, तो चंदन तस्कर भाग खड़े हुए। लेकिन तब तक वह दो हरे पेड़ों को काटकर गिराने में कामयाब रहे। तस्करों के भागने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जौलीग्रांट निवासी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास कुछ चंदन प्रजाति के पेड़ लगाए हुए हैं। यह घटना शनिवार रात करीब दो-तीन बजे की है। पेड़ गिरने की आवाज आई तो उन्होंने उठकर देखा। आहट सुनते ही तस्कर भाग गए। तस्करों द्वारा दो हरे पेड़ों को काटकर गिराया गया है। साथ ही कई पेड़ों पर आरी चलाई गई है। उनके पड़ोसी छत पर सोए हुए थे, जब सब जागे तो तस्कर कटा हुआ माल छोड़कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। यह चंदन के पेड़ करीब 10-12 साल पुराने हैं। जोकि करीब 2 से 3 फीट गोलाई के हैं। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी है ।