Uncategorizedलोकल न्यूज़

सेलाकुई- किरायेदारों का सत्यापान न करवाने पर पचास मकान मालिकों का चालान

पुलिस ने वसूला ₹ 500,000 का जुर्माना

संवाददाता, पछवादून मीडिया । सेलाकुई थाना पुलिस ने अभियान चलाकर मकान मालिकों द्वारा किरायदारों का सत्यापन न करवाये जाने पर पचास मकान मालिको का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹500,000/ का जुर्माना वसूल किया ।

थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा शिव नगर बस्ती, जमनपुर बाया खाला , पुरबिया लाईन , पीठ वाली गली क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो का सत्यापन किया गया तथा उक्त कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 50 चालान धनराशि 500,000/ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!