भाऊवाला, गढ़वाली बस्ती में सीसी मार्ग निर्माण का शुभारम्भ
विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया पूजन
अजय शर्मा, पछवादून मीडिया । रामपुर- भाऊवाला की गढ़वाली बस्ती के निवासियों को अब कीचड़ भरी सड़क से निजात मिलने जा रही है। इस गढ़वाली बस्ती में बनने जा रहे सीसी मार्ग का सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारम्भ किया ।
ग्राम पंचायत रामपुर भाऊवाला की गढ़वाली बस्ती में सुरेंद्र नेगी आदि के घर से होते हुए अनिल गुसाई रवि नेगी आदि के घर की ओर सी.सी. मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।
बरसात के मौसम में चोयला गली में बहने वाले बरसाती पानी के कारण क्षेत्र में आवागमन संबंधित मार्ग प्रायः बाधित होता था, जिस कारण से क्षेत्रवासियों, आगुंतकों व स्कूल के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सी सी मार्ग निर्माण होने से अब इस समस्या से जनता को निजात मिलेगी और आवागमन सुलभ होगा। विधायक पुण्डीर ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
इस दौरान समस्त भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठ पदाधिकारीगण आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।